बडौत शिव महापुराण कथा में बताया पुराण का महत्व
भगवान भोलेनाथ के पवित्र श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का तीसरे दिन प्रवेश हुआ सुबह के समय पंचांग पीठ पूजन सत्येंद्र शर्मा सोनू गोयल द्वारा किया गया व्यासपीठ पूजन विद्वान आचार्य पंडित अमित भारद्वाज आनंद तिवारी जी द्वारा कराया गया
भगवान भोलेनाथ के पवित्र श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का तीसरे दिन प्रवेश हुआ सुबह के समय पंचांग पीठ पूजन सत्येंद्र शर्मा सोनू गोयल द्वारा किया गया
व्यासपीठ पूजन विद्वान आचार्य पंडित अमित भारद्वाज आनंद तिवारी जी द्वारा कराया गया उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को श्री व्यास महाराज दिनेश चंद्र पांडे जी द्वारा आशीर्वाद स्वरुप श्रीमद भगवत गीता प्रदान की गई व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य जी द्वारा शिव
महापुराण की महिमा को बताते हुए कहा कि सोनक आदि ऋषि सूत जी महाराज से पूछते हैं कि मनुष्य का कल्याण करने का कोई माध्यम बताइए तब सूत जी ने शिव महापुराण की महिमा का वर्णन करते हुए कहां की शिव महापुराण पवित्र अभीष्ट प्रदान करने वाला
जब तक जीवन में शिव महापुराण प्रकट नहीं होता तभी तक मनुष्य परेशान रहता है रूद्र संहिता कहती है यदि भैरव की मूर्ति या बेल वृक्ष के सामने इसका पाठ किया जाए तो यह ब्रह्महत्या जैसे पाप से भी मुक्ति प्रदान करती है और व्यक्ति को कैलाश वास कराती है
इसके महत्व को या तो स्वयं भगवान शंकर जानते हैं या फिर गुरुदेव व्यास जी जानते हैं मैं तो इसके कुछ ही महत्व को समझ पाया हूं इसका महत्व तो अनंत है जिसको कहना मेरे बस की नहीं है श्रद्धालु भक्तों ने कथा को भाव विभोर होकर सुना इस अवसर पर उमा
शर्मा रामवती गर्ल डॉ लक्ष्मी अग्रवाल आचार्य उमेश कौशिक आचार्य अनुज व्यास अरविंद ठेकेदार मांगेराम शर्मा आदि उपस्थित रहे
कथा उपरांत बड़ी श्रद्धा के साथ भक्तों ने प्रसाद लिया कथा का संचालन प्रचारिणी सभा के सचिव डॉक्टर दीपक गौतम द्वारा किया गया