भाकियू ने थाना नरसैना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों पर लगाया अवैध वसूली करने का आरोप

स्याना : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना नरसैना प्रभारी सहित थाने में तैनात एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सीओ भास्कर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।

भाकियू ने थाना नरसैना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों पर लगाया अवैध वसूली करने का आरोप

स्याना : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना नरसैना प्रभारी सहित थाने में तैनात एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सीओ भास्कर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक संगठन के युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सीओ कार्यालय पहुंचे।

शैलेंद्र आर्य ने बताया कि थाना नरसैना प्रभारी सहित एक दर्शन पुलिसकर्मी अवैध उगाई कर रहे है। वहीं पुलिस की सह पर थाना क्षेत्र में सट्टा व गंगा से रेत का अवैध खनन कराया जा रहा है। वहीं पीड़ित लोगों पर दबाव बनाकर जबरन फैसल कराए जा रहे है। जिसे भाकियू कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ भास्कर मिश्रा को सौंप कर उक्त पुलिस कर्मियों की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, आदिल खान, ब्रह्मपाल, महिपाल, ऋषिपाल, राकेश कुमार व काका गुर्जर आदि मौजूद रहे।

 स्याना सीओ कार्यालय पर सीओ भास्कर मिश्रा को ज्ञापन सौंपते भाकियू अजनैतिक संगठन के कार्यकर्ता।