मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया।

बुलंदशहर :मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता लाये जाने के लिए माह अक्टूबर में अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया।

बुलंदशहर : मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता लाये जाने के लिए माह अक्टूबर में अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड पर हस्ताक्षर करते हुए शुभारंभ किया गया।

इस अभियान के तहत लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। डीएम ने भी लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि बेटियों को बेटों के समान ही अधिकार दे तथा जो हमें मतदान करने का अधिकार मिला है उसका भी निर्वाचन के शत प्रतिशत प्रयोग करें। इस मौके पर एडीएम प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट  सत्य प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी  जयप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कलेक्ट्रेट में आये फरियादियों द्वारा भी हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए गए।

महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रुचिका द्वारा बताया गया कि इस अभियान का आयोजन पूरे जनपद में विभिन्न माध्यमों से 22 अक्टूबर 2023 तक कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत नारी चौपाल, संगोष्ठी, शपथ, जागरूकता रैली आदि के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही मतदान करने के लिए जागरूकता लायी जाएगी।