मेरठ/बदांयू हाईवे पर बनी जाम की समस्या राहगीर और यात्री रहे परेशान
शिकारपुर नगर के जहांगीराबाद चुंगी चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या अब आम हो चुकी। बुधवार को भी जहांगीराबाद चुंगी सहित प्रमुख बाजार तथा चौराहों पर जाम लगने से राहगीरों को घंटों परेशानी हुई है। सभी मार्गों के किनारे फैला अतिक्रमण व रक्षाबंधन पर जाम की मुख्य वजह बना हुआ है।
अतिक्रमण व रक्षाबंधन पर जाम
शिकारपुर नगर के जहांगीराबाद चुंगी चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या अब आम हो चुकी। बुधवार को भी जहांगीराबाद चुंगी सहित प्रमुख बाजार तथा चौराहों पर जाम लगने से राहगीरों को घंटों परेशानी हुई है।
सभी मार्गों के किनारे फैला अतिक्रमण व रक्षाबंधन पर जाम की मुख्य वजह बना हुआ है।नगर पालिका ने कई बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन फिर से कुछ ही दिनों में वही समस्या हो जाती है। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जाम लग गया जाम में फसी एम्बुलेंस निकालने के लिए हूटर बजाती रही परंतु स्थानीय पुलिस को एंबुलेंस निकलवाने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ी स्थानीय पुलिस पहले से सतर्कता बरतती तो जाम लगने की समस्या ही पैदा नहीं होती।
रक्षाबंधन त्यौहार पर दुकानदारों ने सड़क किनारे सजाई अपनी दुकानें स्थानीय पुलिस का इस और कोई ध्यान नही है और ना ही नगर पालिका प्रशासन का जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है आखिर क्यों नगर पालिका द्वारा रोड पर दुकान न लगाने की जहमत उठाई गयी
यदि नगर पालिका और पुलिस दोनों चौकन्ना रहे तो शायद जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।