यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा संस्कार फार्म हाउस स्याना में विशाल निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया।
बुलंदशहर : स्याना त्यागी समाज साझी विरासत न्यास के तत्वाधान में यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा संस्कार फार्म हाउस स्याना में विशाल निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया।

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा संस्कार फार्म हाउस स्याना में विशाल निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया।
बुलंदशहर : स्याना त्यागी समाज साझी विरासत न्यास के तत्वाधान में यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा संस्कार फार्म हाउस स्याना में विशाल निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारम्भ आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ डॉ0 ऋषिकेश भास्कर यशोद द्वारा किया गया। जांच शिविर में यथार्थ हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य जांच कर उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा। बताया गया कि इस जांच शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य स्याना क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श दिलाया जाना है जिससे उन्हें भी अच्छी चिकित्सीय सुविधा मिल सके।
आयुक्त महोदय ने शिविर का आयोजन करने पर यथार्थ हॉस्पिटल के डॉ कपिल त्यागी एवं न्यास के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के गरीब, जरूरतमंदों के बारे में सोचकर निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यकता के अनुसार उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सहित यथार्थ ग्रुप के प्रतिनिधि, न्यास के सदस्य उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, प्रेम नारायणत्यागी भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी विक्रांत त्यागी नीरज त्यागी, समीम परवेज, चिराग त्यागी सब्बू चौधरी, खालिद लतीफ आदि उपस्थित रहे।