शादी के दो माह बाद ही फांसी पर लटकी विवाहिता

नोएडा, जलपुरा गांव में एक नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। मृतका के पिता ने थाना ईकोटेक-3 में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

शादी के दो माह बाद ही फांसी पर लटकी विवाहिता

नोएडा,   जलपुरा गांव में एक नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।


मृतका के पिता ने थाना ईकोटेक-3 में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
कराया है।


मूल रूप से चांदपुर जिला बिजनौर निवासी रियासत ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी पुत्री
मुस्कान की 2 माह पूर्व नदीम अहमद के साथ शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों


ने मुस्कान को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। नदीम अहमद व उसके परिजन उस पर
मायके से नकदी व कार लाने का दबाव डाल रहे थे।


रियासत ने बताया कि बीती शाम उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे पर लटका
दिया गया है। सूचना के बाद वह जलपुरा गांव पहुंचे तो उन्हें मुस्कान फांसी के फंदे पर लटकी हुई


मिली। रियासत ने नदीम अहमद एवं उसके माता पिता के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया


है। थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले
की जांच पड़ताल की जा रही है।