शाहजहांपुर : खराब हरी मटर से नकली काली मिर्च बनाने वाले चार गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 16 अगस्त ( थाना मदनापुर पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
शाहजहांपुर, 16 अगस्त (। थाना मदनापुर पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का
खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से 844 किलोग्राम नकली काली मिर्च, 25
कुंतल खराब हरी, रंग आदि सामान बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना मदनापुर पुलिस ने बीती रात करीब एक बजे
ग्राम बरुआ पट्टी सनायक मे पट्टे गुप्ता की बनी दुकान व मकान पर छापेमारी की ओर नकली काली मिर्च बनाते
हुए थाना जलालाबाद क्षेत्र निवासी आनन्द गुप्ता, अनिल कुमार, सोनेलाल व हरिनाथ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मौके से 844 किलो ग्राम नकली काली मिर्च, 25 कुंतल हरी मटर, एक कट्टे में रासायनिक पदार्थ, 136
डिब्बे अजन्ता सिन्थेटिक कलर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, गैस सिलेण्डर, भट्टी व नकली काली मिर्च बनाने के
उपकरण बरामद किये गये।
एएसपी ने बताया की पकड़े गए आरोपी आनन्द गुप्ता ने बैंग्लोर में नकली काली मिर्च बनाना सीखा और कुछ दिन
वहां यह काम करता रहा। जिसके बाद उसने बरुआ पट्टी सनायक में काम शुरू कर दिया। यह लोग कानपुर गल्ला
मण्डी से खराब छोटी हरी मटर लेकर आते हैं। यहां उसे उबालकर और कलर आदि मिलाकर नकली काली मिर्च
तैयारकर, असली काली मिर्च में मिलकर बेच देते हैं।