संघ प्रमुख की टिप्पणी को लेकर थम नहीं रहा ब्राह्मणों का आक्रोश
नोएडा, 10 फरवरी (। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों को लेकर की गई
नोएडा, 10 फरवरी । अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित
पीतांबर शर्मा ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों को लेकर की गई अमर्यादित
टिप्पणी के खिलाफ 14 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करते राष्ट्रपति
को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जाएगा।
जिसमें मांग की जाएगी की
इस टिप्पणी को लेकर मोहन भागवत से त्यागपत्र लिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अखिल
भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जंतर मंतर पर व्यापक प्रदर्शन करेगा तथा हर जनपद में मोहन
भागवत तथा श्री रामचरितमानस की प्रतियां जलाने तथा गोस्वामी तुलसीदास को अपमानित करने
वाले तत्वों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी।
सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए पं. पीतांबर शर्मा ने कहा कि
इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ
चौपाई को लेकर रामचरितमानस तथा गोस्वामी तुलसीदास को लेकर ब्राह्मणों पर अनर्गल टिप्पणी
की जोकि काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि मोहन भागवत तथा स्वामी प्रसाद
मौर्य ने ब्राह्मïण समाज से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा
तथा प्रदेश के हर जनपद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस मौके पर अखिल
भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री परमानंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज पर कुछ लोग
वोट की राजनीति के तहत अनर्गल टिप्पणी कर रही है जिसे ब्राह्मण समाज कभी बर्दाश्त नहीं
करेगा। उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रपति ने इस मामले पर संज्ञान लेकर संघ प्रमुख तथा सपा के
राष्ट्रीय महासचिव पर कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर कर उग्र
आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।