हनी ट्रैप में फंसाकर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग

गाजियाबाद, 03 मार्च साइबर अपराधियों द्वारा मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

हनी ट्रैप में फंसाकर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग

गाजियाबाद, 03 मार्च ( साइबर अपराधियों द्वारा मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक को
हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि उनके पास


अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उसमें एक महिला नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें करती दिखी
तो उन्होंने फोन काट दिया।

इसके बाद इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसों की
मांग की जाने लगी। मसूरी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


मसूरी थानाक्षेत्र के ग्राम चितौड़ा में रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर
से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। उसे रिसीव करने पर दूसरी तरफ एक महिला बिना कपड़ों के


थी, जो अश्लील हरकतें कर रही थी। यह देखकर उन्होंने वीडियो कॉल काट दी। जितेंद्र का आरोप है
कि साइबर अपराधियों ने स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप से वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद वही वीडियो


उन्हें भेजकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई। पीड़ित के मुताबिक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर
आरोपी उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं।

अलग-अलग नंबरों से कॉल आने पर उन्होंने अपना मोबाइल
बंद कर लिया

, लेकिन आरोपियों ने उनरा दूसरा नंबर भी हासिल कर लिया और फिर से पैसों की
मांग शुरू कर दी।


पीड़ित का कहना है कि आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने अश्लील वीडियो
फेसबुक मैसेंजर पर दोस्तों और जानकारों को भेज दी। दोस्तों ने फोन करके बताया तो उनके पैरों


तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल का कहना


है कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही
है।