6 हजार किसान करेंगे आंदोलन
मिश्रिख़ :डालमिया चीनी मिल के 6 हजार गन्ना किसान अब सड़क पर आ गये है गन्ना समति सरवा सदना ने बिना नोटिश दिए किसानों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है
मिश्रिख़ :डालमिया चीनी मिल के 6 हजार गन्ना किसान अब सड़क पर आ गये है गन्ना समति सरवा सदना ने बिना नोटिश दिए किसानों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है
अब जब पेराई सत्र मार्च का महीना खत्म होने का आया तब अचानक से सट्टा नीतिः का बहाना देते हुए जेस्ट्र गन्ना निरीक्षक माधौराम ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर 6 हजार गन्ना किसानों की जमीन को सट्टे से हटा दिया है
जिससे जिस किसान की गन्ने की पर्ची निकलनी थी अब वो नही निकल पाई जिससे किसान आक्रोशित हो गये ज्यादा तर किसान के गन्ने की फसल खेतों पर पड़ी हुई
और राम के भरोसे है जब पर्ची आये तब इस गन्ने को डालमिया चीनी मिल को सप्लाई किया जाए ये कारनामा इतना बड़ा है कि लगभग मिश्रिख़ तहसील के हर गांव में 50 से 60 किसान आपको मिल जायेंगे पूरे तहसील के किसान आक्रोशित हो उठे है किसान के
प्रिय हमदर्द युवा किसान सुधीर गाँधी ने इसका खुलासा किया है वरिष्ठ किसान नेता उमेश पाण्डेय ने भी सहयोग का आगाज कर दिया है और गन्ना विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है
अगर किसानों की समस्याओं का हल जल्द से जल्द नही किया गया तो 6 हजार किसानों के धरने पर बैठने को मजबूर होंगे और किसानों की जो गन्ने की फसलों का नकुसान होगा उसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे गन्ना अधिकारी किसानो को बिना नोटिश के
आखिरकार सट्टा से जमीन कैसे हटा दी ये बड़ी सोची समझी साझी बताई गई है अगर सट्टा से जमीन को गन्ना विभाग सीतापुर गन्ना सहकारी समिति सरवा के द्वारा हटा दिया गया जिससे सट्टा निल हो गये है ।