रिसिया थाने की एक नई पहल जनता खूब सराहना कर रही एस आई अमित कुमार गुप्ता की

रिसिया थाना जनता के बीच कड़क और मानवता विहीन समझी जाने वाली पुलिस का मानवीय रूप सामने आया है।राह चलते दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर सुरक्षा की सीख दे रहे है।

रिसिया थाने की एक नई पहल जनता खूब सराहना कर रही एस आई अमित कुमार गुप्ता की

रिसिया थाने की एक नई पहल जनता खूब सराहना कर रही एस आई अमित कुमार गुप्ता की

जनता में सुरक्षा का एहसास पुलिस ने रुट मार्च के द्वारा जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया। प्रभारी निरीक्षक राज नाथ सिंह
रिसिया थाना  जनता के बीच कड़क और मानवता विहीन  समझी जाने वाली पुलिस का मानवीय रूप सामने आया है।राह चलते दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर सुरक्षा की सीख दे रहे है।


थाना रिसिया में 2017 बैच के तैनात सब इंस्पेक्टर  अमित कुमार गुप्ता मानवता की मिशाल बने हुए है।उन्होंने करीब एक हजार दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने का बीड़ा उठाया है। और अब तक पचास से अधिक दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहना चुके हैं,यह मुहिम उन्होंने एक हफ्ता पूर्व शुरू किया है। साथ ही बाईको पर येलो और रेड के रेडियम स्टीकर भी लगा रहे हैं,इस कार्य की प्रेरणा  उन्हे आए दिन सड़को पर हो रही दुर्घटना के कारण मिली है।

जिनमे बिना हेलमेट धारी वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते थे ।इस कार्य की सराहना हो रही है साथ साथ पत्रकारों का भी सम्मान किया गया पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पहनाई हेलमेट