बुलंदशहर :दोस्तों ने शराब पीते समय हुए झगड़े के दौरान लाठी डंडों से पीट कर की हत्या तीन आरोपित गिरफ्तार
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनियावली निवासी छह दिन से लापता आनंद की हत्या उसी के तीन दोस्तों ने शराब पीते समय हुए झगड़े में लाठी डंडों से पीट-पीटकर की थी।
दोस्तों ने शराब पीते समय हुए झगड़े के दौरान लाठी डंडों से पीट कर की गई थी आनंद की हत्या तीन आरोपित गिरफ्तार
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनियावली निवासी छह दिन से लापता आनंद की हत्या उसी के तीन दोस्तों ने शराब पीते समय हुए झगड़े में लाठी डंडों से पीट-पीटकर की थी। जिसके बाद उक्त दोस्त ग्राम हाजीपुर स्थित गन्ने के खेत में आनंद के शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। वहीं कोतवाली पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर गिरफ्तार किए गए तीन हत्यारे सहित चार आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाल ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपितों को नगर के रानापुर चामुंडा माता मार्ग से जबकि एक आरोपित को आंध्र प्रदेश के जिला अन्ना मैया के थाना कलकारी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। कोतवाली के अनुसार आरोपित नीरज व सुल्तान बीते 18 दिसंबर को आनंद को स्कूटी पर घर से शराब पिलाने के लिए अपने साथ ले गए थे। ग्राम हाजीपुर स्थित शराब ठेके से आरोपितों ने शराब खरीदी। इसके बाद आरोपित शराब पीने के लिए हिमांशु के नलकूप पर चले गए। जहां हिमांशु पहले से ही अपने साथी अमरपाल के साथ बैठा मिला। बताएं कि शराब पीने के दौरान मृतक आनंद की सुल्तान से किसी बात को लेकर गाली गलौज होने लगी। जिसके बाद तीनों आरोपितों ने मिलकर लाठी डंडे से पीट कर आनंद की हत्या कर दी। वहीं हत्या करने के बाद पास के ही एक के गन्ने के खेत में शव को फेंक कर फरार हो गए।
कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने हाजीपुर निवासी नीरज व हिमांशु को रानापुर पुल के निकट से गिरफ्तार किया है। जबकि सुल्तान को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा व एक स्कूटी भी बरामद की है। जबकि चौथा आरोपित अमरपाल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।