महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपशहर: नगर के डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बूस्ट-2024 का शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपशहर: नगर के डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बूस्ट-2024 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य, प्रोफेसर जी.के. सिंह, मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य सेवक चंद्र गुप्ता एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय गर्ग रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद सभी एथलीट द्वारा मार्च निकालकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ।
असफलता एक चुनौती है- प्राचार्य जीके सिंह
सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को इन प्रतियोगिताओं में खेल भावना के साथ भाग लेना चाहिए। प्राचार्य ने "असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो" कविता के माध्यम से भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सभी विद्यार्थियों को खेल नियमों के पालन हेतु खेल भावना की शपथ दिलाई गई।
जानिए प्रतियोगिता परिणाम
400 मी दौड़ बालिका वर्ग में क्रमशः कंचन वर्मा, सुमिरन कौर, मीनाक्षी ने कमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में क्रमशः अजय कुमार, राज भारद्वाज, अरुण कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में कंचन वर्मा, सीमा, एकता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में शनि, अजय, अभिषेक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गोला फेंक बालिका वर्ग में प्राची चौधरी, कंचन वर्मा, कुमकुम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।लंबी कूद बालक वर्ग में दीपक कुमार, राज भारद्वाज, अजय कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।