Anupshahar-Ganga-Ghat पर कांवड़ियों के जल भरकर ले जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अनूपशहर गंगा घाट पर कांवड़ियों के जल भरकर ले जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है
Kanwar Yatra
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अनूपशहर गंगा घाट पर कांवड़ियों के जल भरकर ले जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।
निर्देशित किया गया कि बारिश के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है इसलिए जल भरने के दौरान सावधानी बरती जाए। गहरे पानी में बेरीकेटिंग कराकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने दिया जाए। संकेतक भी लगाए जाए। नाव एवं गोताखोर को भी तैनात रखा जाए। कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले नाव वाले, गोताखोर एवं अन्य गणमान्य लोगों को पहचान के लिए टी शर्ट भी वितरित की गई।
इस अवसर पर एसपी देहात श्री रोहित मिश्र, उप जिलाधिकारी अनूपशहर श्री नवीन कुमार, सीओ श्री अनूप सिंह, थाना प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे।