बुलंदशहर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज
बुलंदशहर में दस केंद्रों पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा संगीनों के साये में आज से शुरू होगी। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दस केंद्रों पर परीक्षा संबंधित सभी सामग्री पहुंचा दी गई है।
परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
बुलंदशहर में दस केंद्रों पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा संगीनों के साये में आज से शुरू होगी। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दस केंद्रों पर परीक्षा संबंधित सभी सामग्री पहुंचा दी गई है। केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिए गए हैं। केंद्रों पर सीटिंग प्लान पूर्ण कर दिया गया है। परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक होगी।
डीएम द्वारा मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। केंद्रों पर 39 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। डीआईओएस कार्यालय और पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा रही है। दो-दो केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक केंद्र पर लगाए हैं, इनके साथ परीक्षा सहायक व एक सहयोगी आन्तरिक होगा। जिले में पांच दिन दस पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान लगाया जा रहा है। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा को कराने के लिए सभी सामग्री जिले में पहुंच गई है। केंद्रों पर निरीक्षण कर सीटिंग प्लान को देखा गया था । भर्ती बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार जिले में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
परीक्षा के लिए 12 सेक्टर और 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट किए गए तैनात
परीक्षा के लिए 12 सेक्टर और 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यवस्थापकों के साथ बैठक भी की थी। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों को कड़ाई चौकसी के बीच प्रवेश दिया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चैकिंग के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सघन चेकिंग और पहचान सत्यापित होने के बाद दिया गया प्रवेश
एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग और पहचान सत्यापित होने के बाद ही प्रवेश दिया गया है। परीक्षा को से सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं।