DLF मॉल के पास स्ट्रीट लाइट के ट्रांसफार्मर से करंट लगने से युवक की मौत
नोएडा दिंनाक 26.06.23 को समय करीब 14:10 बजे एक अज्ञात पुरुष उम्र 35 वर्ष लगभग की DLF मॉल गेट न0 6 के पास स्ट्रीट लाइट के ट्रांसफार्मर से करंट लग जाने से मृत्यु हो गयी है।
नोएडा दिंनाक 26.06.23 को समय करीब 14:10 बजे एक अज्ञात पुरुष उम्र 35 वर्ष लगभग की DLF मॉल गेट न0 6 के पास स्ट्रीट लाइट के ट्रांसफार्मर से करंट लग जाने से मृत्यु हो गयी है।
जो अपने शरीर पर केवल कत्थई रंग का बाजारू अंदर वियर पहने था । पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को मोर्चरी भेज दिया गया है । शव की पहचान नहीं हो सकी है ।
किसी को कोई जानकारी मिलती है तो SHO थाना सेक्टर 20 CUG 8595902530 चौकी प्रभारी DLF CUG 8595902576 पर
सूचित करने का कष्ट करें ।