DLF मॉल के पास स्ट्रीट लाइट के ट्रांसफार्मर से करंट लगने से युवक की मौत

नोएडा दिंनाक 26.06.23 को समय करीब 14:10 बजे एक अज्ञात पुरुष उम्र 35 वर्ष लगभग की DLF मॉल गेट न0 6 के पास स्ट्रीट लाइट के ट्रांसफार्मर से करंट लग जाने से मृत्यु हो गयी है।

DLF मॉल के पास स्ट्रीट लाइट  के ट्रांसफार्मर से करंट लगने से युवक  की मौत

नोएडा दिंनाक 26.06.23 को समय करीब 14:10 बजे एक अज्ञात पुरुष उम्र 35 वर्ष लगभग की DLF मॉल गेट न0 6 के पास स्ट्रीट लाइट के ट्रांसफार्मर से करंट लग जाने से मृत्यु हो गयी है।

जो अपने शरीर पर केवल कत्थई रंग का बाजारू अंदर वियर पहने था । पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को मोर्चरी भेज दिया गया है । शव की पहचान नहीं हो सकी है ।

किसी को कोई जानकारी मिलती है तो SHO थाना सेक्टर 20 CUG 8595902530 चौकी प्रभारी DLF CUG 8595902576 पर

सूचित करने का कष्ट करें ।