शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात महिला का मिला शव

एक सप्ताह से फुटपाथ पर रहती थी मृत महिला* *शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार थी मृत महिला* *भीषण गर्मी के चलते महिला की मौत होने की जताई जा रही है आशंका

शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात महिला का मिला शव

...फतेहपुर। जनपद के शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मुराइन टोला चौकी क्षेत्र में आईटीआई रोड मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। मालूम रहे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईटीआई रोड मार्ग पर जीजीआईसी कॉलेज के बाहर दिन बुधवार को एक महिला का शव पड़ा हुआ था

जब क्षेत्रीय लोगों ने शव को देखा तो छेत्रीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर मुराईन टोला चौकी इंचार्ज अनुज यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर छेत्र के लोगों से पूंछतांछ कर मृत महिला की जानकारी करने मे जुट गए। क्षेत्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला लगभग 7 दिन पूर्व कहीं से आई थी और आईटीआई रोड में जीजीआईसी कॉलेज के बाहर सड़क किनारे रहती और सोती थी

जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है जो की मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार भी थी और छेत्रियों व राहगीरों द्वारा उसको मदद पहुंचाई जा रही थी किंतु वह कुछ भी खाती नही थी।

इतना ही नहीं क्षेत्र के कुछ लोगो ने बताया कि मृत महिला सुबह सड़क किनारे बैठी थी और उसके बाद वह लेट गई फिर जब वह शाम तक नहीं उठी तब एक युवक ने पास जा कर देखा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।

हालांकि उक्त घटित घटना को देखकर पास में ही एक चाय की दुकान के संचालक अमित गुप्ता ने पुलिस को लिखित व मौखिक रूप से सूचित किया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते उक्त महिला की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर चौकी प्रभारी मुराइन टोला अनुज यादव मय हमराह,महिला कांस्टेबल त्रिवेणी पाल मावजुद रहे।