Delhi NCR में लूट झपटमारी करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Thana sec-49 पुलिस व दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर में लूट/झपटमारी करने वाले गैंग के दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Delhi NCR  में लूट झपटमारी करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Delhi NCR  में लूट झपटमारी करने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

थाना सेक्टर-49 पुलिस व दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच टीम द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान जे0जे0 कॉलोनी के पास खाली पड़े मैदान सै0-50 नोएडा गौतमबुद्धनगर के पास से 02 अभियुक्त 1.नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा पुत्र नूर मोहम्मद(घायल) 2.हर्ष पुत्र राजेन्द्र को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त नजाकत उर्फ केटीएम0 उर्फ भूरा उपरोक्त के पैर में गोली लगी है, जिसको उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है।

अभियुक्त नजाकत उर्फ केटीएम0 की तलाशी से एक छीनी हुयी गले की सोने चेन सम्बन्धित मु0अ0सं0 0182/2024 धारा 356/379/411 भादवि0 थाना सै0-49, एक चोरी का मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।

अभियुक्त हर्ष के कब्जे से 01 छीनी गयी सोने की चेन सम्बन्धित मु0अ0सं0 0194/2024 धारा 356/379/411 भादवि थाना सै0-49 व चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है