बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
विकास त्यागी हापुड़
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जनपद बुलंदशहर से चोरी हुई बंदूक समेत दो बंदूक, अवैध हथियार, 22200 रुपये, आभूषण बरामद किए हैं। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से बुलंदशहर जनपद के थाना नरसैना से चोरी हुई बंदूक, एक देशी बंदूक, तमंचा, कारतूस, 22200 रुपये, आभूषण बरामद किए गए हैं।
बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम शहजाद (घायल), आसिम, प्रवेज उर्फ परवेज बताया है। पूछताछ में आरोपियों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तीन चोरी की घटना तथा जनपद बुलंदशहर से एक बंदूक चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिनके खिलाफ हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर में चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।