11000 केवीए का तार टूट कर खेत में गिरा गेहूं की फसल जलकर राख
किसान को हुआ लाखों रुपए का नुकसान
अगौता थाना क्षेत्र में किसान के खेत के ऊपर से गुजर रही 11000 एचटी लाइन का तार टूट कर गेहूं की फसल के ऊपर गिर गया। जिसके चलते किसान की 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
पीड़ित किसान ने बताया कि खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही विद्युत लाइन जर्जर अवस्था में है। जिसकी कई बार शिकायतें की गई हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं।
*विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण किसान को लाखों का नुकसान*
खेतों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन जर्जर अवस्था में है। कई जगह तार ढीले हो चुके हैं। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
तहसील प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार
किसान ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है। उधर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि किसान के नुकसान का आकलन कराया जाएगा। किसान को मुआवजा दिलाया जाएगा।