हाईवे पर हादसों की बाढ़ पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त
बहराइच।इंडो नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती जनपद वर्ष भर सड़क हादसों से दहलता रहा।जहां एक ओर हाईवे पर सड़क हादसों की बौझार हो रही वहीं दूसरी तरफ टारगेट पूरा करने के लिए शहर में घर में खड़े वाहनों पर चालान करके बहराइच पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।
हाईवे पर हादसों की बाढ़ पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का मुद्दा
बहराइच।इंडो नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती जनपद वर्ष भर सड़क हादसों से दहलता रहा।जहां एक ओर हाईवे पर सड़क हादसों की बौझार हो रही वहीं दूसरी तरफ टारगेट पूरा करने के लिए शहर में घर में खड़े वाहनों पर चालान करके बहराइच पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।यह साल 2024 हादसों के नाम रहा अभी तक तकरीबन 400 लोग सड़क हादसे का शिकार हो चुके है।साल बीतने में अभी चंद दिन शेष है लेकिन दिन प्रतिदिन हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है।इन हादसों पर लगाम लगाएं जाने के बजाय जनपद की मित्र पुलिस घर की पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालान करके अपना टारगेट पूरा करने में मदमस्त है।
वर्ष 2024 हादसों के नाम रहा।लगातार डग्गामार वाहनों,ओवर लोडिंग,हाइवे के हादसों ने जनपद वासियों में भय का माहौल व्याप्त है।वहीं जनपद की मित्र पुलिस कोटा पूरा करने के लिए वसूली अभियान में जुटी हुई है।उल्लेखनीय हो कि शहर के बशीरगंज निवासी अस्सिटेंट प्रोफेसर एवं समाजसेवी सचिन श्रीवास्तव का चार पहिया वाहन उनके पार्किंग में खड़ी थी।जनपद की मित्र पुलिस अपना टारगेट पूरा करने के लिए पार्किंग में खड़ी चार पहिया वाहन का चालान एक हजार का काटकर भेज दिया।जबकि चालान विवरण में दो पहिया का कारण तीन सवारी होने का दिखाया है।इस अजीबोगरीब चालान से पीड़ित भी अचंभित है वही जनपद की मित्र पुलिस फेक चालान करके अपने आकाओं को खुश करने में लगे है।
पीड़ित ने बताया कि इस समस्या को लेकर शीघ्र ही एक प्रार्थना पत्र डीजीपी,पुलिस अधीक्षक को दिया जाएगा जिससे इतनी बड़ी लापरवाही पर ठोस विधिक कार्यवाही हो सके।