खाद्य सुरक्षा विभाग ने बहाई 800 लीटर सिंथेटिक दूध की नदी

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 800 लीटर सिंथेटिक दूध को नष्ट करा दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही से मिलावट खोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग  ने  बहाई 800 लीटर  सिंथेटिक दूध की नदी

 खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही  बहाई 800 लीटर  सिंथेटिक दूध की नदी

अमन त्यागी 


बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 800 लीटर सिंथेटिक दूध को नष्ट करा दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही से मिलावट खोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में सिंथेटिक दूध का गोरख धंधा चल रहा था। सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की। मौके पर पहुंची टीम ने चिलिंग सेंटर के नाम से चल रहे सिंथेटिक दूध के गोरख धंधे का पर्दाफाश किया।

टीम ने मौके से चार नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 800 लीटर अपमिश्रित दूध, मिल्क पाउडर व रिफाइंड तेल के खाली टीन मौके से पाए गए। खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि चार नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए गए हैं। मौके पर मिला 800 लीटर दूध को नष्ट करा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता के लाइसेंस के निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 


बड़े पैमाने पर चल रहा था सिंथेटिक दूध का कारोबार


गुलावठी थाना क्षेत्र के कोटा खुशहालपुर गांव में जय ढोला बाबा मिल्क चिलिंग सेंटर की आड़ में सिंथेटिक दूध का गोरख धंधा किया जा रहा था। सिंथेटिक दूध को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था। लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही की। विभागीय अधिकारियों की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।

टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार,श्रीराम मिलन, अमित कुमार, संजीत कुमार, सैनेट्री सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला रहे।