चाइनीज मांझे पर रोक लगने के लिए सड़कों पर उतरी खाकी

स्याना में चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। शुक्रवार को पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य बाजारों में पहुंचे कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

चाइनीज मांझे पर रोक लगने के लिए सड़कों पर उतरी खाकी

चाइनीज मांझे पर रोक लगने के लिए सड़कों पर उतरी खाकी

बुलंदशहर
स्याना में चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। शुक्रवार को पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य बाजारों में पहुंचे कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि चाईनीज मांझे पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि चाईनीज मांझे की चपेट में आने से देश भर में अनेकों हादसे से हो चुके हैं। ऐसे हादसों से सबक लेते हुए आमजन को भी जागरूक होना होगा। 


दुकानदारों को कोतवाली प्रभारी ने दी सख्त हिदायत


पतंग बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि चाईनीज मांझा बेचने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोतवाली पुलिस की पैनी नजर है। पतंग विक्रेताओं के साथ-साथ आमद को भी जागरुक करते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि देशभर में अनेकों हादसों से सबक लेकर जागरूक होना होगा। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान तक गवा बैठे हैं। कोतवाली प्रभारी ने नगर में पैदल गश्त कर आमजन को भी जागरूक किया। व्यापारियों के साथ संभ्रांत नागरिकों के बीच पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने पतंग उड़ाने वाले बच्चों व युवाओं को प्रेषित कर जागरूक करने के निर्देश दिए।

कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, उप निरीक्षक छैल बिहारी शर्मा, कस्बा इंचार्ज विपिन रावत, एसाई नीरज मलिक,कांस्टेबल अरुण कुमार, रूप सिंह, रोहित शर्मा आदि रहे।