महाविद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव रिदम एवं पुरस्कार वितरण समारोह
अनूपशहर: नगर के डीपीबीएस कॉलेज में वार्षिकोत्सव रिदम एवं पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
महाविद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव रिदम एवं पुरस्कार वितरण समारोह
अनूपशहर: नगर के डीपीबीएस कॉलेज में वार्षिकोत्सव रिदम एवं पुरस्कार वितरण समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में महाविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार के अंतर्गत विभिन्न संकायों में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मनुष्य का मानसिक विकास सफलता की सीढ़ी
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग, सचिव सुनील गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सेवक चंद गुप्ता और कॉलेज प्राचार्य, प्रो. जी. के. सिंह ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर एवं उनके सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो जी. के. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का जीवन में अपना महत्व है। इनमें शानदार प्रदर्शन करना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इनमें प्रतिभाग करना ही स्वयं सिद्धि है। साथ ही आपको भविष्य के प्रति सचेत और सजग होने की आवश्यकता है। मनुष्य का मानसिक विकास ही उसकी सफलता की सीढ़ी है।
संदेशे आते हैं देशभक्ति गीत पर झूम उठे विद्यार्थी
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुंजन, मोनिका, वर्षा लोधी, लायवा, मुस्कान, शीतल, अंजलि एवं सोनम आदि छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं भूमिका भारद्वाज द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। इसके अलावा संदेशे आते हैं, पंजाबी नृत्य, रैप गीत, राजस्थानी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, राष्ट्रीय एकता नृत्य, कॉमडी, घर मोरे परदेसिया नृत्य, मेरे ढोलना नृत्य, हरियाणवी नृत्य, फौजी नृत्य नाटिका, पहाड़ी नृत्य, ब्रज की होली आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
निम्न विद्यार्थी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के मध्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत विद्यार्थियों में स्नातक स्तर पर कला संकाय बी.ए. में लक्ष्मी , वाणिज्य संकाय बी.कॉम. में रिचा तोमर, विज्ञान संकाय बी -एससी. में जीविका शर्मा, बीसीए में सौम्या भारद्वाज, बी.एड. में अनूप कुमार गुप्ता और परास्नातक स्तर पर एम.ए. (संस्कृत) भावना, एम-एस सी (भौतिकी) पूजा शर्मा, एम-एस सी (रसायन) शालवी शर्मा ,आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन साधना शर्मा और अंजू माहुर छात्राओं द्वारा किया गया।
इन लोगो की रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रो. राजीव सक्सेना, संजय अग्रवाल, डॉ के.पी. सिंह, शशिबाला पंत, नीना चतुर्वेदी और अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।