Mahagun Mantra Housing Society के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ उसके दफ्तर में जाकर किया हंगामा

नोएडा। महागुन मंत्रा हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ उसके दफ्तर में जाकर हंगामा किया है। महागुन मेडेलियो (सेक्टर-107) में जाकर अपने मुद्दों को उठाया। वर्ष 2022 से लंबित रजिस्ट्री का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया।

Mahagun Mantra Housing Society के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ उसके दफ्तर में जाकर किया हंगामा

Mahagun Mantra Housing Society के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ उसके दफ्तर में जाकर किया हंगामा 

Greater noida महागुन मंत्रा हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ उसके दफ्तर में जाकर हंगामा किया है। महागुन मेडेलियो (सेक्टर-107) में जाकर अपने मुद्दों को उठाया। वर्ष 2022 से लंबित रजिस्ट्री का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया। निवासियों का कहना है कि बिल्डर फ्लैट में देरी के लिए ट्रांसफर चार्ज और पेनल्टी सरेंडर पर बड़ा पैसा कमा रहा है। जबकि कोई भी खरीदार सोसाइटी में फ्लैट दोबारा नहीं बेच रहा है।

महागुन मंत्रा-2 सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों का कहना है कि इस विरोध का मुख्य कारण फ्लैट मिलने के दो साल बाद भी रजिस्ट्री न होना है। जब तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू नहीं होती वे आगे भी धरना देते रहेंगे। फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर महागुन ने एक दिसंबर से रजिस्ट्री शुरू करने का वादा किया था, लेकिन बिल्डर ने सिर्फ झूठ बोला है। निवासियों का मानना है कि बिल्डर जानबूझकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को टाल रहा है। उनका कहना है कि बिना रजिस्ट्री के फ्लैट्स की पुनर्बिक्री में बिल्डर कई प्रकार के शुल्क लगाकर प्रथम खरीदारों से लाखों रुपये की अतिरिक्त वसूली करता है।

वे अपने कानूनी अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और जल्द से जल्द रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कराने की मांग करते रहेंगे। निवासियों कहा कि बिल्डर ने निवासियों को धोखा दिया है।