शिव मंदिर पर गैर समुदाय के लोगो का कब्जा
गांव मलकपुर में शिव मंदिर पर गैर समुदाय के लोगो द्वारा कब्जा कर पक्की कबर बनाने का आरोप लगाया है।

शिव मंदिर पर गैर समुदाय के लोगो का कब्जा
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द) :
गांव मलकपुर में शिव मंदिर पर गैर समुदाय के लोगो द्वारा कब्जा कर पक्की कबर बनाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अवैध रूप शिव मंदिर पर गैर समुदाय के कब्जे को हटाने को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया।
अनूपशहर विधान सभा क्षेत्र का गांव मलकपुर में काफी प्राचीन शिवलिंग स्वयं निकले हुये हैं। शिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष श्रद्धालु लोग काबड चढ़ाते हैं और वहां पर बडा मेला लगता है। वर्ष 1967 के बाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बडी कबर पक्की बना दी जोकि नाजायज है। गाटा संख्या 79 में 167 बीघा जमीन ग्राम समाज की मौजूद है।
तथा गाटा संख्या 80 में कब्रिस्तान हैं। इन्होने प्रधान इब्राहीम व लेखपाल सलीम व उपजिलाधिकारी नबाब अली ने पूरी जमीन पीर, खदान, कब्रिस्तान, की गलत तरीके से दर्ज करा दी। जिसकी बाबत्त मुकदमा सिविल कोर्ट में चला तथा सिविल कोर्ट द्वारा उक्त आदेश को निरस्त कर दिया। ग्रामीणों ने लोगो की समस्या को देखते हुए खेत नम्बर 79 को मंदिर के हित में रखने की माँग की।
अबैध रुप से बनायी गयी कबर या खदान या पीर या कब्रिस्तान को हटवाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर प्रभाष मीणा ब्लॉक अध्यक्ष AHP, योगेश कुमार, दीपक रामा, जयपालसिंह मीणा, आकाश, जपभागना मीणा, प्रताप, आदि मौजूद रहें।