दहेज के लिए दो बहनों पर टूटा सितम
नोएडा। जेवर में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो सगी बहनों को उनके पतियों और ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया।

दहेज के लिए दो बहनों पर टूटा सितम
नोएडा। जेवर में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दो सगी बहनों को उनके पतियों और ससुराल वालों ने दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। नंगला जहानु गांव की इन दोनों बहनों की शादी अप्रैल 2018 में हरियाणा के नूंह के दो सगे भाइयों से हुई थी।
दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर दोनों बहनों को गर्भावस्था में ही मायके भेज दिया गया, जहां उन्होंने अपनी संतानों को जन्म दिया। आरोपियों ने माफी मांगकर दोनों को वापस ले गए, लेकिन फिर से प्रताड़ना शुरू कर दी। एक बहन को तीन तलाक देकर छोड़ दिया, हालांकि बाद में माफी मांगकर दोबारा निकाह कर लिया। करीब डेढ़ महीने पहले दोनों बहनों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया गया। इस दौरान एक बहन के साथ रेप का प्रयास भी किया गया। पीड़िताओं के पिता ने 30 सितंबर को पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जमशेद, मुबारिक, इरशाद और सिंगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह मामला न केवल दहेज प्रताड़ना का है, बल्कि तीन तलाक कानून का भी उल्लंघन है, जो अब एक दंडनीय अपराध है।