गाड़ी की छत पर रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लखनऊ। कई बार लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ता है।
गाड़ी की छत पर रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लखनऊ। कई बार लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ता है। चलती गाड़ी में सनरूफ पर चढ़ने का वीडियो आएं दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। इस बार का वायरल वीडियो भी चलती गाड़ी की छत पर रोमांस करने का है। X यूजर के मुताबिक यह घटना लखनऊ की है, जहां कपल्स को गाड़ी की सनरुफ पर खड़ा देखा जा सकता है। इस क्लिप पर लखनऊ पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही लोग भी इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि गाड़ी की सनरुफ पर चढ़कर दो शख्स रोमांस करते नजर आ रहे है। यह वीडियो लखनऊ के 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे की रोड का का बताया जा रहा है। रात के समय के समय में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में कपल्स को गाड़ी की सनरूफ पर रोमांस करते देखा जा सकता है।
वीडियो को X पर शेयर करने वाले यूजर का कहना है कि पिछले दिनों गोमती नगर के हुड़दंग के बाद प्रेमी जोड़े की अश्लीलता का वीडियो आया है। इस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। जवाब में लखनऊ पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और इस विषय पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
X पर वीडियो शेयर करते हुए @anujjournalist1 नाम के यूजर ने लिखा- लखनऊ:-तहजीब ओ अदब का शहर इन दिनों गोमतीनगर जैसे इलाकों में हो रहा बदनाम,हुड़दंगियों के बाद प्रेमी जोड़े की अश्लीलता आयी सामने,1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे तक बेखौफ करते रहे अश्लील हरकतें, पुलिस रही नदारद,UP 78 GB 0130 नंबर गाड़ी की रूफ पर हो रहीं आशिकी। इस X पोस्ट के रिप्लाई में लखनऊ पुलिस ने लिखा- यातायात पुलिस @lucknowtraffic द्वारा जांच की जा रही है जांच के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर अब तक सैकड़ों लोग देख चुके है। साथ ही कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। @captainrai नाम के यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अश्लील वो नही आप या जिसने ये वीडियो खींचा वो है।