अक्तूबर माह में 66 साल बाद हुई इतनी बारिश
नई दिल्ली, 11 अक्तूबर ( राजधानी में बीते चार दिनों के दौरान हुई बारिश ने बीते 66 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष अक्तूबर माह में 128.2 एमएम बारिश हो चुकी है जो बीते 66 वर्षों में सबसे ज्यादा है।
नई दिल्ली, 11 अक्तूबर ( राजधानी में बीते चार दिनों के दौरान हुई बारिश ने बीते 66
वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष अक्तूबर माह में 128.2 एमएम बारिश हो चुकी है जो बीते
66 वर्षों में सबसे ज्यादा है। इससे ज्यादा 236.2 एमएम बारिश वर्ष 1956 में हुई थी। वर्ष 1954
में भी 238.2 एमएम बारिश हुई थी।
सामान्य तौर पर अक्तूबर के पूरे माह में 28 एमएम बारिश
ही दिल्ली में होती है।
वहीं अगर शुरुआती 10 दिनों की बात करें तो अक्तूबर माह में सामान्य तौर
पर 10.4 एमएम बारिश होती है।
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते चार दिनों के दौरान 128.2 एमएम
बारिश हो चुकी है। वहीं महज एक दिन की बात करें तो 24 घंटे के भीतर 74 एमएम बारिश इस
अक्तूबर महीने में हुई है। मंगलवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। तीन दिनों के
बाद मंगलवार को धूप निकली। मंगलवार को राजधानी में अधिकत्तम तापमान 31.1 डिग्री रहा जो
सामान्य से 4 डिग्री कम है। वहीं न्यूनत्तम तापमान 20.5 डिग्री रहा। बुधवार को भी अधिकत्तम
तापमान 31 डिग्री और न्यूनत्तम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है। दिल्ली के कुछ इलाकों में
बुधवार को बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी शनिवार तक कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश की
संभावना बेहद कम रहेगी। इस सप्ताह में न्यूनत्तम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी
जिससे ठंड बढ़ेगी। न्यूनत्तम तापमान जहां अभी 20 डिग्री पर है तो वहीं इस सप्ताह के अंत तक
इसके 18 डिग्री पर पहुंचने का अनुमान है।
चार दिन की बारिश से मिल रही साफ हवा : दिल्ली में बीते शुक्रवार से लेकर सोमवार तक हुई
बारिश के चलते राजधानी में लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। इससे पूर्व प्रदूषण स्तर औसत
वायु गुणवत्ता सूचकांक में 200 से ज्यादा पहुंच गया था। लेकिन बारिश के चलते यह आंकड़ा काफी
नीचे आ गया है। बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में प्रदूषण का स्तर 72 पर रहा जो
संतोषजनक माना जाता है।
वर्ष बारिश
1910 185.9 एमएम
1954 238.2 एमएम
1956 236.2 एमएम
1960 93.4 एमएम
2021 94.5 एमएम
2022 128.2 एमएम