कपड़ा कारोबारी की बीच सड़क गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, । बिंदापुर इलाके में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 32 वर्षीय मोहित अरोड़ा वारदात के समय अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे थे।

कपड़ा कारोबारी की बीच सड़क गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, )। बिंदापुर इलाके में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने
बीच सड़क पर कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 32 वर्षीय मोहित अरोड़ा


वारदात के समय अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे थे। मोहित के भाई ने उन्हें नजदीकी
अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मोहित को मृत


घोषित कर दिया। बिंदापुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया
है। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि मोहित अपने परिवार के साथ उत्तम नगर के मानसकुंज
में रहते थे। मोहित का आर्य समाज रोड, उत्तम नगर में दिल्ली साड़ी हाऊस के नाम से साड़ी का
शोरूम है। रोहित और मोहित दोनों भाई इसी दुकान पर बैठते थे। त्योहारी सीजन होने के कारण
पिछले कुछ दिनों से दोनों भाइयों को दुकान पर ही देर हो जा रही थी। रविवार देर रात को दोनों
स्कूटी से घर के लिए निकले। स्कूटी रोहित चला रहे थे। इस बीच दोनों जैसे ही मानसकुंज रोड पर
पहुंचे। अचानक सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को रोक लिया। इससे पहले की दोनों
कुछ समझ पाते एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर मोहित के सीने पर गोली चला दी। आरोपी


बाइक मौके पर छोड़कर पैदल ही अलग-अलग दिशा में भाग निकले। रोहित फौरन अपने भाई को
नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। करीब 12:30 बजे सूचना मिलने


के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में छानबीन के बाद हत्या का


मामला दर्ज कर लिया गया। बाइक के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।
बाइक यूपी नंबर की बताई जा रही है।


शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि लूटपाट या फिरौती के लिए मोहित का कत्ल नहीं
हुआ। हत्या के पीछे कुछ और वजह है। दरअसल जिस समय वारदात हुई उस समय मोहित के पास


एक बैग में कई लाख रुपये मौजूद थे। लेकिन बदमाशों ने इस बैग को छुआ भी नहीं। वहीं रोहित ने
भाई को किसी भी तरह की कोई फिरौती की कॉल से इंकार किया है। पुलिस तमाम दृष्टिकोणों से


मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मोहित का मोबाइल कब्जे में लिया है। वह उसकी कॉल डिटेल


खंगाल रही है। इसके अलावा परिजनों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पुलिस मोहित के यहां


काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया
जा रहा है कि मोहित की किसी से कोई रंजिश तो नहीं ‌थी।

पुलिस को आशंका है कि रंजिश या
किसी दूसरी वजह से मोहित को मौत के घाट उतारा गया।


पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस हिसाब से मोहित को उनके घर के नजदीक गोली मारी गई
है, उससे लगता है कि बदमाश इनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही मोहित अपने भाई के साथ दुकान से


स्कूटी पर निकले, तभी मोटरसाइकिल से बदमाशों ने इनका पीछा करना शुरू किया। आसपास की


गलियों से रास्ता बदलते हुए वे अचानक इनके सामने आए और गोली चला दी। बदमाश जिस प्रकार

वारदात के बाद अलग-अलग दिशा में दौड़कर भागे, उससे लगता है कि इन्हें इलाके का पूर ज्ञान था
और उन्होंने वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की रैकी भी की हो।