ऑनलाइन मिठाई के चक्कर में 2.77 लाख गंवाए
नोएडा,। एक व्यापारी को ऑनलाइन मिठाई मंगवाना महंगा पड़ गया। व्यापारी ने चांदनी चौक स्थित एक मिठाई की दुकान से ऑनलाइन मिठाई के लिए ऑर्डर किया।
नोएडा, एक व्यापारी को ऑनलाइन मिठाई मंगवाना महंगा पड़ गया।
व्यापारी ने चांदनी चौक स्थित एक मिठाई की दुकान से ऑनलाइन मिठाई के लिए ऑर्डर किया।
साइबर ठगों ने उनसे दो लाख 77 हजार रुपये ठग लिये। पीड़ित ने सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज
कराया है।
सेक्टर-27 निवासी नवीन सक्सेना ने बताया कि उन्होंने दीपावली में मिठाई बांटने के लिए चांदनी
चौक स्थित एक मिठाई की दुकान का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था। उन्हें इंटरनेट से एक नंबर
मिला। उस नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। कॉल रिसीव करने वाले ने बताया कि वह संबंधित दुकान
से बोल रहा है। उन्होंने बताया कि कॉल रिसीव करने वाले ने उनसे मिठाई के लिए अपने खाते में
2.77 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये। इसके बाद पीड़ित के पास मिठाई नहीं पहुंची। फिर पीड़ित को
पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। तब पुलिस को मामले की शिकायत दी। अब आरोपी का
मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की
जांच कर रही है।