अनमोल खारकीव एमबीबीएस के 3 वर्ष में पढ़ाई कर रहा है यूक्रेन में फसे

अनमोल खारकीव मेरे सगे मामा अमृतसर रहते है उनका बेटा अनमोल खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के 3 वर्ष में पढ़ाई कर रहा है यूक्रेन में है। सभी परेशान है।

अनमोल खारकीव एमबीबीएस के 3 वर्ष में पढ़ाई कर रहा है यूक्रेन में  फसे

मेरे सगे मामा अमृतसर रहते है उनका बेटा अनमोल खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के 3 वर्ष में पढ़ाई कर रहा है यूक्रेन में है। सभी परेशान है यह कहानी एक परिवार की है हजारों लोगों को अपनों का इंतजार है जो यूक्रेन और रतिया में फंसे हुए हैं युद्ध स्टार्ट हो चुका है दास्तां बयां करते हुए लोग सामने आ रहे हैं से लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनमें कई छात्र और अन्य भी वहां फंसे हुए हैं कई लोगों से तो उनके घर वालों का संपर्क भी नहीं हो पा रहा जिससे बेहद चिंतित और परेशान है सभी भारत सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्द कुछ फैसला ले और वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकालो हालांकि आज 496 यात्रियों को लेकर एक वायुयान दिल्ली में उतरा है मगर अभी भी हजारों लोगों को इंतजार है कि वह अपने देश यहां जाएं