अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
गाजियाबाद। आरिफ अली द्वारा पिपलेहडा गांव में 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही व वाहिद द्वारा आठ बीघा मसूरी क्षेत्र में अवैध कालोनी पर प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है।
गाजियाबाद। आरिफ अली द्वारा पिपलेहडा गांव में 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही व वाहिद द्वारा आठ बीघा मसूरी क्षेत्र में अवैध कालोनी पर प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है।
काटी जा रही अवैध कालोनी व औद्योगिक निर्माण के लिए बनाए गए अवैध शेड को ध्वस्त किया गया साथ ही कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध करने पर जीडीए के सचल दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया। अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए ने मसूरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यहां दो स्थानों पर 28 बीघा जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। साथ ही एक जगह अवैध रूप से बने 10 मकान व दुकानों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन जीडीए के सचल दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया।
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि विलाल अली, रविन्द्र सिंह द्वारा मूसरी नहर के किनारे स्थित अवैध कॉलोनी वरदा एन्क्लेव में बनाए गए 10 मकान व छह दुकानों के साथ कॉलोनाइजरों के साथ साइट आफिस और कॉलोनी की बाउंड्री को ध्वस्त किया गया।
आरिफ अली द्वारा पिपलेहडा गांव में 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही व वाहिद द्वारा आठ बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनी व औद्योगिक निर्माण के लिए बनाए गए अवैध शेड को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक प्रभारी योगेश पटेल, अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। ओएसडी ने कहा कि लोग कहीं भी भूखंड खरीदने से पहले प्राधिकरण से यह अवश्य पता करें कि उक्त प्रोजेक्ट का नक्शा जीडीए से स्वीकृत है या नहीं।
अवैध कॉलोनी काटने वालों के झांसे में न आएं। क्षेत्र में जहां भी अवैध कॉलोनी कटेगी या अवैध निर्माण होगा, उसे ध्वस्त किया जाएगा।