अवैध पार्किंग माफिया पर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने पर परेशान ग्रामीणों व समाजसेवियों ने आईजीआरएस के माध्यम से पार्किंग माफियाओं एवं संरक्षण देने वाले अधिकारियों की शिकायत उच्चाधिकारियों से की
नौएडा नौएडा के विभिन्न सेक्टरों में अवैध पार्किंग माफिया अभय सिंह रविंद्र सिंह एवं गुर्जर चाचू के खिलाफ प्राधिकरण के नौएडा ट्रैफिक सेल में अनेकों बार शिकायतें स्थानीय रहवासियों एवं समाजसेवियों द्वारा की गई परंतु कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी अवैध पार्किंग माफियाओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही केवल हो रहा है
आज का मुद्दा न्यूज़)
नौएडा नौएडा के विभिन्न सेक्टरों में अवैध पार्किंग माफिया अभय सिंह रविंद्र सिंह एवं गुर्जर चाचू के खिलाफ प्राधिकरण के नौएडा ट्रैफिक सेल में अनेकों बार शिकायतें स्थानीय रहवासियों एवं समाजसेवियों द्वारा की गई परंतु कई
हफ्ते बीत जाने के बाद भी अवैध पार्किंग माफियाओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही केवल हो रहा है तो कार्यवाही के नाम पर लीपापोती, कई हफ़्तो बीत जाने के बाद भी अवैध पार्किंग माफ़ियाओ पर माफिया के ऊपर नोएडा ट्रैफिक सेल द्वारा FIR तक नहीं कराई गई, नोएडा ट्रैफिक सेल बड़ी कार्यवाही करने से
बच रही है आखिर किसके द्वारा अवैध पार्किंग माफियाओं को दिया जा रहा है इतना संरक्षण, स्थानीय रहवासियों एवं समाजसेवियों का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एस शर्मा से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर पूरी समस्या उनके समक्ष रखी गई लेकिन वरिष्ठ प्रबंधक महोदय द्वारा कोई भी
संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई केवल दिखावटी कार्रवाई की गई, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा कोई भी कठोर कार्रवाई न करने पर हताश होकर हम स्थानीय रहवासियों ने आईजीआरएस के माध्यम से भी अपनी शिकायत को रजिस्टर कराया है जिसका अभी कोई भी जवाब नहीं आया है शिकायतकर्ताओं का कहना है
कि शहर के विभिन्न सेक्टर 33 आरटीओ ऑफिस के पास और स्पाइस मॉल एवं सैक्टर 135,132,142,126,127 मै व कई अन्य सेक्टरों में अवैध पार्किंग की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने कहा कि हम नोएडा ट्रैफिक सेल से मांग करते हैं कि अवैध पार्किंग माफियाओं पर एफ
आई आर दर्ज कर विधिक प्रचलित की जाए ताकी शहर मै अवेध पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके । हालांकि अवैध पार्किंग माफियाओं की शिकायत करने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की लेकिन नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की कुंभकरण की नींद नहीं टूटी और अधिकारियों ने अवैध
पार्किंग माफियाओं पर नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही जिससे आप यह प्रतीत होता है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अवैध पार्किंग माफियाओं को दे रहे हैं बड़ा संरक्षण , जबकि अवैध पार्किंग माफियाओं द्वारा हाइटेक सिटी नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में प्राधिकरण द्वारा निर्धारित जगह से ज्यादा सड़कों पर
कराई जा रही है अवैध पार्किंग और लाखों रुपए महीनों की हो रही है अवैध वसूली जबकि ग्रामीणों और समाजसेवियों ने अवैध पार्किंग माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है
" मेरे द्वारा शहर में अवैध पार्किंग की समस्याओं को लगातार उठाया गया है उच्च अधिकारियों को एसी कमरों से निकलकर धरातल पर जायजा लेना चाहिए एवं पार्किंग माफियाओं के साथ साथ अगर संबंधित विभाग का कोई अधिकारी इस भ्रष्ट गतिविधि में संलिप्त है तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही कि जाये"
ठाकुर सागर चौहान
समाजसेवी एवं किसान नेता
"नौएडा ट्रैफिक सैल व प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा अवैध पार्किंग की समस्या का निस्तारण ना करना व ठोस कार्रवाई नहीं करना यह साफ दर्शाता है कि पार्किंग माफियाओं को बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है"
रोहित चौहान
स्थानीय समाजसेवी