अवैध रूप से दिल्ली के लिए चल रही डग्गामार बसो पर लगे पूर्ण रूप से प्रतिबंध
अवैध रूप से दिल्ली के लिए चल रही डग्गामार बसो पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा है कि डग्गामार बसे मिलीभगत से चल रही है
स्योहारा : अवैध रूप से दिल्ली के लिए चल रही डग्गामार बसो पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा है कि डग्गामार बसे मिलीभगत से चल रही है बड़ी तादाद में अवैध रूप से बसें स्योहारा क्षेत्र से चल रही है 8 बसे दिल्ली के लिए यहां से भरकर ले जाते हैं सवारी उधर से जीएसटी चोरी कर लाते हैं
भरकर बसों में सामान प्रशासन ने 3:00 बजे सीज कर दी फिर भी अभी भी 5 बसे बाकी है और अभी सहसपुर से और ताजपुर से बसे चल रही है वर्मा ने बताया कि इन बस माफिया का बहुत बड़ा नेटवर्क है पूरी बिजनौर जिले में और मंडल से कम से लगभग 150 बसे चल रही हैं उन्हें बताया कि यह अवैध बसे चलने नहीं देंगे इसकी शिकायत ऊपर तक अधिकारियों व मुख्यमंत्री योगी से करी जाएगी,
सुशील कुमार ने कहा पत्रकारों से धमकी के मामले में मालूम किया तो उन्होंने बताया कि पत्रकार एक सबसे कमजोर कड़ी है इसे धमकाया जाता है अगर यह सही अवैध धंधों कि खबरें लगाते हैं तो इन्हें धमकी मिलती है,
पत्रकारों पर आरोप लगाना सबसे आसान होता है वर्मा ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में पत्रकारों के साथ है, पत्रकार इन अवैध धंधों की खबरों के माध्यम से उजागर करते रहे स्योहारा क्षेत्र से डग्गामार बसे इस प्रकार सुचारू है। सुबह 3 बजे यू.पी.23टी.5403, सुबह
4 बजे यू.पी.23टी.6311, सिलिपर, रवाने से सुबह 5 बजे यू.पी.23टी.4634, दोपहर 1:30, यू.पी.23ए.टी. 2984,रवाने से दोपहर 2:30 यू.पी.23टी.9580,
सहसपुर वाली सुबह 4 बजे यू.पी.23टी.5374, यू.पी.23ए.टी. 5376 इन कुछ बसों पर पुलिस व आर.टी.ओ. ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बसों को पूर्ण रूप से बंद कराया है