आजमगढ़ की घटना के बाद अध्यापक गणों की मांग
नजीबाबाद : तहसील प्रांगण में निजी विद्यालय अपनी संस्था स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन नजीबाबाद द्वारा शैक्षिक संस्थाओं में दुर्घटना होने पर मैनेजमेंट वे स्कूल स्टाफ के विरुद्ध बिना जांच के अभियोग दर्ज ना कराए
आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : तहसील प्रांगण में निजी विद्यालय अपनी संस्था स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन नजीबाबाद द्वारा शैक्षिक संस्थाओं में दुर्घटना होने पर मैनेजमेंट वे स्कूल स्टाफ के विरुद्ध बिना जांच के अभियोग दर्ज ना कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन नजीबाबाद उप
जिला अधिकारी को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि आजमगढ़ के विद्यालय में छोटी सी अनुशासन की कार्रवाई के बाद एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण में विद्यालय के कक्षा अध्यापक मव प्रधानाचार्य को जेल में डाल दिया जाना अनुचित है।जांच के बाद यदि
दोषी पाए जाते हैं तो उनके प्रति जो भी कानूनी कार्रवाई है वह की जाए जांच के बाद कानूनी कार्यवाही का हम भी समर्थन करते हैं। मगर जांच से पूर्व ही इस तरह से शैक्षिक प्रधानाचार्य को जेल में डालना समाज हित में नहीं है और ना ही न्यायोचित है। ज्ञापन में उन्होंने
कहा कि हमारी एसोसिएशन व हमारे साथ जुड़े हुए सभी अध्यापक गण आपसे यह निवेदन करते हैं कि यदि कभी भी कोई दुर्घटना
विद्यालय में हो जा हो जाए तो केवल शक के आधार पर विद्यालय के कर्मचारियों को या मैनेजमेंट को जेल में भेजने की बजाय सही प्रकार से जांच की जाए
और दोषी पाए जाने पर ही कोई कार्यवाही हो।ज्ञापन में यह भी कहा गया कि स्कूल मैनेजमेंट प्रिंसिपल वे शिक्षकों को अनावश्यक
उत्पीड़न से बचाने के लिए वे शिक्षाण संस्थानों के हित में आदेश जारी करने की कृपा करें जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्ययो से बचा जा सके तथा समाज में रोष व्यक्त ना हो इस मौके पर बड़ी संख्या में अध्यापक गण मौजूद रहे।