एमएमएच कालेज में मनाया गया पराक्रम दिवस
एमएमएच कालेज गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया।
एमएमएच कालेज गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गौड़ ने सभी को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं और मीटिंग का संचालन किया। स्वयंसेवक करूणा सिंह, अंजली चौबे, अमानी मालिक, दिवाकर वशिष्ट, सौरभ कुमार, शैव्या गंगवार और उन्नति ने नेताजी के जीवन पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को नेताजी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ क्रांति बोध ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में स्वयं को समायोजित करने की कला जीवन को सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा सकती है। डॉ हेमेंद्र ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है। डॉ शैलेंद्र गंगवार ने कहा कि सभी स्वयंसेवक नेताजी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लें। डॉ गौतम बैनर्जी ने सभी स्वयंसेवको को बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने सुभाष चन्द्र बोस की सच्ची सेवा भावना पर स्वयंसेवकों को एक कहानी सुनाई और कार्यक्रम का समापन किया।