कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों एवं बच्चों को दी जा रही शिक्षा कार्य की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों एवं बच्चों को दी जा रही शिक्षा कार्य की समीक्षा की गई। निर्देशित किया गया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियो द्वारा गुणवत्तापरक शत-प्रतिशत विद्यालय के निरीक्षण करते हुए बच्चो को अच्छी शिक्षा, मिड डे मील एवं सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराए।
समस्त विद्यालयों मे स्मार्ट क्लास में बच्चो को पढ़ाया जाए। पीएम श्री विद्यालयों मे कराये गए कार्यों की गुणवत्ता के लिए खंड शिक्षा अधिकारियो के द्वारा भौतिक रूप से सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करें। विद्यालयों में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए पैरमीटर्स निर्धारित किये जाये तथा उन्ही के अनुसार सभी एबीएसए निरिक्षण करे। स्कूल में अध्यापक एवं छात्र समय से उपस्थित हो।
अनुपस्थिति वाले बच्चो के अभिभावकों से वार्ता कर उन्हे प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। आंगनबाडी मे अध्ययनरत समस्त बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों मे ही कराया जाये। एम0डी0एम0 के अंतर्गत बच्चो को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये। जर्ज़र भवनों का मूल्यांकन कराकर ,ध्वस्तीकरण पूर्ण कर लिया जाये। समस्त परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय खुलने से पूर्व साफ सफाई का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मी कांत पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनय कुमार व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, कर्मचारीगण मौजूद रहे!