किसान आंदोलन से दिल्ली का व्यापार प्रभावित

किसानों के आंदोलन का असर दिल्ली के व्यापार पर भी दिखने लगा है। सीमाएं सील होने से दिल्ली के बाजारों में व्यापारियों को भी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।

किसान आंदोलन से दिल्ली का व्यापार प्रभावित

किसानों के आंदोलन का असर दिल्ली के व्यापार पर भी दिखने लगा
है। सीमाएं सील होने से दिल्ली के बाजारों में व्यापारियों को भी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।
एनसीआर से ग्राहकों का आवागमन थोक बाजारों में कम हो गया है। एक अनुमान के अनुसार दो दिनों
से करीब 75 फीसदी ग्राहकों की संख्या हुई है। व्यापारी ट्रेन से भी आवाजाही करने से कतरा रहे हैं। यही
हाल मंडियों का भी है। आढ़ती भी आवक कम होने से चिंतित नजर आ रहे हैं।


चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री का कहना है कि दिल्ली के बाजारों में ग्राहकों की संख्या में 75 प्रतिशत तक
की गिरावट आई है। इतना ही नहीं 15 हजार से ज्यादा व्यावसायिक वाहनों के पहिए दिल्ली में प्रवेश से
पहले ही फंसे हुए हैं।

25 हजार से ज्यादा व्यावसायिक वाहन दिल्ली में ही फंस गए हैं, क्योंकि व्यापारी
बॉर्डर के बाहर जाने में असहज महसूस कर रहे हैं। दिल्ली के बाजारों में रोजाना सोनीपत, पानीपत,
रेवाड़ी, बहादुरगढ़, नारनौल, गुरुग्राम, बावल, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य
शहरों से औसत तीन लाख खरीदार बड़े बाजारों में आते हैं। किसान आंदोलन के कारण इनकी संख्या में
दो दिनों में कमी आई है। ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि अब एक लाख से
भी कम व्यापारी दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।


ट्रांस्पोर्टेशन से भी माल मंगाने में डर रहे लोग
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि थोक बाजार
में बड़ी संख्या में एनसीआर से लोग पहुंचते है। किसान आंदोलन की वजह से काफी कम लोग बाजार में
पहुंच रहे है। ट्रांस्पोर्टेशन से भी माल मंगाने में लोग डर रहे हैं। सोनीपत, पानीपत समेत हरियाणा में
उद्योग चला रहे दिल्ली के व्यापारियों को भी चिंता सता रही है। दिल्ली से वह फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा
रहे हैं।

सोनीपत में फैक्ट्री चला रहे संतोष राय ने बताया कि फैक्ट्री आना-जाना मुख्य सड़क से मुश्किल
है। इन दिनों दुविधा की स्थिति है। फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा
है।


शादियों पर भी असर
किसान आंदोलन के कारण बैंक्वेट हॉल, होटल मालिकों की चिंता भी बढ़ गई है। 200 से ज्यादा बैंक्वेट
हॉल, होटल, मोटेल आदि बाॅर्डर पर हैं, ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।