ग्रेटर नोएडा में फिर मिला नशे का बड़ा जखीरा
ग्रेटर नोएडा, । शहर के पाश सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का स्वाट टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो विदेशी नागरिकों की किया गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा, शहर के पाश सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में विदेशी
नागरिकों द्वारा चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का स्वाट टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने
मौके से दो विदेशी नागरिकों की किया गिरफ्तार। मौके पर ड्रग्स फैक्ट्री चलती हुई मिली है।
आरोपियों के पास से करीब 200 करोड़ की 30 किलो ड्रग्स मिली है। छापेमारी अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया
जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी से दो विदेशी
नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों के कब्जे से करीब 200 करोड़
रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
16 मई भी पकड़ी गई थी 300 करोड़ की ड्रग्स
आपको बता दें कि विगत 16 मई को थाना बीटा-2 पुलिस ने गत दिनों 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स के
साथ पकड़े गए नाइजीरिया मूल के एक आरोपी को पकड़ा था। इस आरोपी को पुलिस ने आज ही
रिमांड पर लिया था। एसीपी पवन गौतम ने सोमवार को विशेष न्यायालय एनडीपीएस में याचिका
देकर ड्रग्स गिरोह के मुख्य आरोपी चिड़ी इजीअग्वा के 7 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी।
सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने एक दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की।
थाना बीटा-2 पुलिस ने आज मुख्य आरोपी चिड़ी इजीअग्वा को पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड पर
आरोपी से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह लोग ड्रग्स तैयार करने के लिए कच्चा
माल, केमिकल आदि कहां से और किस से खरीद कर लाते थे। इसके अलावा वह ड्रग्स तैयार करने
के बाद उसे कहां-कहां खपाते थे और इसकी एवज में पैसा किस तरह से लिया जाता था।