चेकिंग के दौरान 28 बॉक्स पकड़ी आतिशबाजी मुकदमा दर्ज
कोतवाली पुलिस ने नगर के सराय पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान 28 बाक्स आतिशबाजी बरामद की है। वहीं पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को भी गिरफ्तार किया है।
स्याना : कोतवाली पुलिस ने नगर के सराय पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान 28 बाक्स आतिशबाजी बरामद की है। वहीं पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को भी गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की शाम एसआई जितेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित सराय पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रही गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी से 28 बाक्स आतिशबाजी बरामद की। वहीं पुलिस ने जिला हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम कस्तला कासमाबाद निवासी गाड़ी चालक योगेश को भी हिरासत में लिया है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि अमरोहा स्थित एक फैक्ट्री से अवैध रूप से आतिशबाजी गाड़ी में भरकर जहांगीराबाद के लिए जा रही थी। बताया कि बरामद आतिशबाजी की कीमत लाखों रुपए से भी अधिक है।
वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक सहित जहांगीराबाद निवासी सचिन कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।