जान से मारने की नियत से फायर करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तंमचा देशी 315 बोर व 02 कारतूस बरामद

निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को  फेज-ए-आम मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से एक अवैध तंमचा 315 बोर व 02 कारतूस बरामद। 

जान से मारने की नियत से फायर करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तंमचा देशी 315 बोर व 02 कारतूस बरामद

थाना दादरी पुलिस द्वारा, जान से मारने की नियत से फायर करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तंमचा देशी 315 बोर व 02 कारतूस बरामद

दिनांक 10.11.2021 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 945/2021 धारा 307/504/506 भादवि के अंतर्गत एक वांछित अभियुक्त माजिद उर्फ बगदादी पुत्र जहिरूद्दीन निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को  फेज-ए-आम मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से एक अवैध तंमचा 315 बोर व 02 कारतूस बरामद। 
दिनांक 16.10.2021 को अभियुक्त द्वारा मंन्जूर अली पुत्र फरयाद अली निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के उपर जाने से मारने की नियत से फायर किया था। 

*अभियुक्त का विवरणः*

माजिद उर्फ बगदादी पुत्र  जहिरूद्दीन निवासी मौ0 मेवातियान कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धगनर

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

1. मु0अ0सं0 945/2021 धारा 307/504/506 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 
2. मु0अ0स0 1008/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 

*बरामदगी का विवरणः*

एक अवैध तंमचा देशी 315 बोर मय 02 कारतूस 

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।*