जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने शरबत वितरण किया
नगीना : बुधवार की दोपहर निर्जला एकासी के अवसर पर श्री मंदिर लोकेश्वर नाथ जी मंडी मौलगंज पर जय बजरंग सेना के प्रदेश महामंत्री रोहित ख़ुराना, व जिला अध्यक्ष रुद्राक्ष विशिष्ट, द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए
नगीना : बुधवार की दोपहर निर्जला एकासी के अवसर पर श्री मंदिर लोकेश्वर नाथ जी मंडी मौलगंज पर जय बजरंग सेना के प्रदेश महामंत्री रोहित ख़ुराना, व जिला अध्यक्ष रुद्राक्ष विशिष्ट
, द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए रोड से गुजर रहे राह गीरो को स्टाल लगाकर ठंडा शरबत वितरण किया गया। जिसमे नगर नगीना के नगर अध्यक्ष उज्ज्वल चौहान,
नगर उपाध्यक्ष अक्षय विष्णोई,हर्ष वर्मा नगर महामंत्री,तुषार शर्मा नगर मंत्री,चेतन सैनी नगर सचिव,आदित्य सैनी,कार्तिक शर्मा मीडिया प्रभारी,अजय सैनी, व नगर के समस्त कार्यकरता उपस्थित रहे।