सच्चाई का आईना है देश का चौथा स्तंभ पत्रकारिता
बिजनौर : राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर द्वारा चांदपुर स्याउँ स्थित राज महल होटल मे हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया।
बिजनौर : राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर द्वारा चांदपुर स्याउँ स्थित राज महल होटल मे हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं व समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के
संरक्षक गोविंद मित्तल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गोविंद मित्तल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार इस्तकार कुरैशी व वरिष्ठ पत्रकार नईम परवेज़ चांदपुरी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि के तौर पर पहुंचे अजय शर्मा अप खंड अधिकारी विद्युत विभाग चांदपुर ने अपने संबोधन में कहा की वर्तमान में पत्रकारिता और भी चुनौतियों भरी हो गई है।
पत्रकारों को कई चुनौतियों से गुजरकर दबे कुचले लोगों की आवाज बनता है। अपनी लेखनी के माध्यम से शासन प्रशासन का सहयोग करता है।
जिससे पुलिस शीघ्र ही अपराधों का खुलासा करती है। और अपराधियों पर शिकंजा कसती है। वास्तव में सत्य और निष्ठा से पत्रकारिता की जाए तो अपराधों में भी गिरावट आ सकती है।
कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों को पैन और डायरी देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा नगर के किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय होता है तो राष्ट्रीय प्रेस क्लब उस पत्रकार के लिए लड़ाई लड़ेगा।
संगठन के सभी पत्रकारों को कहा निष्पक्ष पत्रकारिता करें। दबे कुचले लोगों की आवाज अपने अखबार चैनल के माध्यम से आला अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करें।
कार्यक्रम को कामयाब बनाने में अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव इरफान अंसारी, संस्थापक आफाक अहमद, संरक्षक नईम परवेज चांदपुरी, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद शाहिद, फैसल शैख, इफ्तिखार कुरेशी, हर्षित आर्य, सैफ सिद्दीकी, भुवन राजपूत,
नागेंद्र राजपूत, ललित मोहन कौशिक, जोगेंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार, प्रांशु वर्मा, आदि पत्रकारों का सहयोग रहा ।
कार्यक्रम मनोज कटरिया , विजय सिंह ऐडवोकेट , फिज्जाउर रहमान एडवोकेट , बबलू ,सुरेन्द्र अरोड़ा , सोमपाल सिंह एडवोकेट
बार अध्यक्ष , डॉक्टर सतेन्द्र शर्मा, विपुल भाटिया, गौरव अग्रवाल ,मो बिलाल अंसारी ,सईद बाबा अंसारी, आसिम शेख , हिना शेख समाज सेविका आदि सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।