जाम ने रोकी डायल 112 गाड़ी की रफ्तार बजाती रही हूटर
शिकारपुर नगर के कोर्ट शेर खॉ बाजार के बड़ा दरवाजा क्षेत्र में लगने वाले जाम ने डायल 112 गाड़ी की स्पीड को रोक दिया है। जाम में फंसनेे के कारण कई गाड़ियां का रेस्पॉस टाइम भी गड़बड़ा गया है।
जाम के झाम से परेशान शहर
शिकारपुर नगर के कोर्ट शेर खॉ बाजार के बड़ा दरवाजा क्षेत्र में लगने वाले जाम ने डायल 112 गाड़ी की स्पीड को रोक दिया है। जाम में फंसनेे के कारण कई गाड़ियां का रेस्पॉस टाइम भी गड़बड़ा गया है। लगभग आठ मिनट के भीतर पहुंचने वाली डायल 112 की गाड़ी पंद्रह से बीस मिनट जाम में फसी रही
शिकारपुर नगर की यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है।
सबसे ज्यादा असर बड़ा दरवाजा क्षेत्र में पड़ा है।आने-जाने में लोगोें को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता के साथ-साथ पुलिस की डायल 112 गाड़ी की रफ्तार पर भी इसका असर देखने को मिला है।
किसी भी तरह की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने वाली यह गाड़ी देरी से पहुंचेगी क्योंकि काफी देर जाम में फंसी रही थी।
जाम के चलते गाड़ियों का रेस्पॉस टाइम गड़बड़ाया गया है।शहर में बड़ी गाड़िया भी बाजार प्रवेश करती है इसलिए शहर में जाम लग जाता स्थानीय पुलिस की फैंटम गाड़ी भी सजग नही रहती ।