नगर की बेटी डा.मृदुला श्रोत्रिय का नगर आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत
स्याना : (आशीष कुमार)शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर नगर की बेटी डा.मृदुला श्रोत्रिय का नगर आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। रविवार को नगर के नया छत्ता स्थित एडवोकेट संजय श्रोत्रिय के आवास पर डा.मृदुला श्रोत्रिय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
स्याना : (आशीष कुमार)शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर नगर की बेटी डा.मृदुला श्रोत्रिय का नगर आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। रविवार को नगर के नया छत्ता स्थित एडवोकेट संजय श्रोत्रिय के आवास पर डा.मृदुला श्रोत्रिय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जहां मौजूद जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने डा. श्रोत्रिय का ढोल नगाड़ों के साथ फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया। तुषार श्रोत्रिय ने बताया कि उनकी बड़ी बहन बीते 10 वर्षों से मेरठ के इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त है।
बताया कि शिक्षक दिवस पर लखनऊ के लोक भवन में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा डा. मृदुला को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डा. मृदुला ने कहा कि यह सम्मान केवल उन्हीं का सम्मान नहीं बल्कि पूरे नगर-क्षेत्र का सम्मान है। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि डा. मृदुला को सम्मानित किया जाना हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है। इसके बाद मौजूद लोगों ने डा. मृदुला का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर सुनील सिंह व संचालन डा. मनोज शर्मा ने किया। इस दौरान विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक संजय शर्मा, कृपाल सिंह, राजेश चौहान, सीओ भास्कर मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, रवि साहब, एड. राजेंद्र लोधी, ललिता श्रोत्रिय, डा. हेमा शर्मा, कांति चौहान व राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।