कार को रास्ता न देने पर दो युवकों ने बीपीओ कर्मी को पीटा

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 98 के ट्रैफिक सिग्नल पर कार सवार दो युवकों ने एक बीपीओ में काम करने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी,

कार को रास्ता न देने पर दो युवकों ने बीपीओ कर्मी को पीटा

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 98 के ट्रैफिक सिग्नल पर कार सवार दो
युवकों ने एक बीपीओ में काम करने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से
घायल हो गया, आरोपियों ने रिवाल्वर दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने यह
जानकारी दी।


थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 127 में स्थित विप्रो कंपनी
में काम करने वाले हरकेश सिंह नायक ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी कार
से सेक्टर 98 के ट्रैफिक सिग्नल के पास से गुजर रहे थे,

तभी यूपी-32-एचक्यू 0600 नंबर की काले रंग
की कार में सवार दो लड़कों ने रास्ता देने को लेकर हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। नायक ने शिकायत में
कहा कि वह रास्ता नहीं दे पा रहे थे,

क्योंकि उनकी कार के आगे एक और कार खड़ी थी, इसी बीच कार
से दोनों लड़के उतरे और उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने रिवाल्वर दिखाकर
उन्हें जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच
कर रही है।