डीएम व एसएसपी ने मंदिर का दौरा कर मेला की तैयारियों की ली जानकारी पोषित कुमार

अनूपशहर: अनूपशहर कस्बे के स्वामी दीनदयाल बाबा मंदिर परिसर में परम्परागत रूप से धुलेडी पर्व पर आठ मार्च को लगने वाले मेला तथा घायल शोभायात्रा के आयोजन के बारे में डीएम सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने एसडीएम नवीन कुमार तथा सीओ अन्विता उपाध्याय से विस्तार से जानकारी ली।

डीएम व एसएसपी ने मंदिर का दौरा कर मेला की तैयारियों की ली जानकारी  पोषित कुमार

अनूपशहर: अनूपशहर कस्बे के स्वामी दीनदयाल बाबा मंदिर परिसर में परम्परागत रूप से धुलेडी पर्व पर आठ मार्च को लगने वाले मेला तथा घायल शोभायात्रा के आयोजन के बारे में डीएम सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने एसडीएम नवीन कुमार तथा सीओ

अन्विता उपाध्याय से विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद स्थानीय प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ मोहल्ला मदारगेट स्थित स्वामी दीनदयाल बाबा समाधि के दर्शन किये तथा मेला आयोजक श्रीमती प्रेम कुमारी से जानकारी ली तथा मंदिर के दर्शन

किये।डीएम सीपीसिंह ने एसडीएम व ईओ को मंदिर परिसर की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ व प्रभारी निरीक्षक को मेला में आने वाले श्रद्धालुओं तथा घायल शोभायात्रा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किये जाने तथा

शोभायात्रा मार्ग को किसी दशा में बाधित न होने देने के भी निर्देश दिये। इसके बाद डीएम व एसएसपी ने संवदेनशील गाव मलकपुर का निरीक्षण कर होली की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। डीएम व एसएसपी ने होलिका दहन परम्परागत स्थानों पर किया जाना

सुनिश्चित करने तथा किसी प्रकार के बाद विवाद की स्थिति न बनने देने के भी निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम नवीन कुमार, सीओ अन्विता उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक धर्मेदसिंह, ईओ संजय वर्मा मेला आयोजक श्रीमती प्रेम व पिंटू गोयल आदि मौजूद रहे।