थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी/लूट के दो शातिर अपराधियों को चोरी व लूट के माल सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग, तलाश वाँछित अपराधी, चोरी/लूट/नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु चलाये जा रहे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग,
तलाश वाँछित अपराधी, चोरी/लूट/नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से 1. सचिन पुत्र सुभाष राठौर निवासी करबला गली नं0 5 कुन्दन महल टॉकीज के पास थाना
दक्षिण जनपद फिरोजाबाद 2. गोपाल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी देव नगर गली नं0 4 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को मय चोरी व लूट के माल एक अदद मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी एम30, एक करधनी व करधनी का गुच्छा सफेद धातु, दो अदद पीली धातु
की अंगूठी, एक अदद मोबाइल वीवो वी 25, एक गले की चैन पीली धातु, बिजली के तार, एक अदद पानी की मोटर सम्बन्धित मु0अ0सं0 252/23 धारा 380/411 भादवि, मु0अ0सं0 323/23 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 374/23 धारा 457/380/411
भादवि, मु0अ0सं0 591/22 धारा 392/411 भादवि उ0नि0 महावीर सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा दि0 25.05.2023 को जिला अस्पताल के सामने लिंक रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है।